.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 की उत्तर कुंजी पर प्रदेश भर से अनेक अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की हैं। इन आपत्तियों के कारण आरटेट 2012 का रिजल्ट देरी से आने की पूरी-पूरी संभवना है।सोमवार को अंतिम दिन तक 850 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुईं। संभव है डाक से भी कुछ और आपत्तियां प्राप्त हो जाएं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन करेगा।बोर्ड सूत्रों के मुताबिक प्रथम तो बोर्ड को अभ्यर्थियों की ओर सेमिली आपत्तियों का निस्तारण करनाहै। इसके साथ ही आरटेट 2012 का मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है। हाईकोर्ट के आदेश और राज्य सरकार के आदेश के बाद ही बोर्ड परिणाम जारी करने की स्थिति में आ सकेगा।बोर्ड प्रबंधन भी मान के चल रहा है कि पहले राज्य सरकार के आदेश मिलें।कमेटी करेगी निस्तारणबोर्ड सचिव व आरटेट समन्वयक मिरजूराम शर्मा के मुताबिक अभ्यर्थियों से मिली आपत्तियों के निस्तारण के लिए विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया जाएगा। इन आपत्तियों की छंटनी कर उन्हें कंप्यूटर में फीड कराया जाएगा। इसके बाद इनके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजारआरटेट 2012 में प्रदेश के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। बोर्ड ने 9 सितंबर 2012 को यह परीक्षा आयोजित की थी। लेकिन विवादों के चलते अब तक इस परीक्षाका परिणाम जारी नहीं हो सका है। परीक्षा से पूर्व ही मेड़ता और अन्य स्थानों पर पेपर बाजार में बिकने की शिकायतें सामने आने के बाद बोर्ड ने जांच कमेटी गठित कर जांच भी कराई थी। बोर्ड अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज चुका है। लेकिन अब तक राज्य सरकार ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
गुरुवार, 10 जनवरी 2013
RTET 2012 उत्तर कुंजी की आपत्तियों के निस्तारण व हाईकोर्ट के निर्णय के बाद देरी से घोषित होगा परिणाम
Published with Blogger-droid v2.0.4
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary