मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012
यूपी में सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा 40 साल
यूपी सरकार की नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अब चालीस साल की उम्र तक दी जा सकती है। इसमें पीसीएस सेवा से लेकर कर्मचारियों के चयन के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं शामिलहैं। सरकार का कहना है कि यह निर्णय ग्रामीण परिवेश से आने वाले प्रतियोगी परिक्षार्थियों के हित को ध्यान में रख कर किया है। अब राज्य स्तर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने की उम्र 35 साल से बढ़ा कर 40 साल कर दी गई है।कैबिनेट द्वारा मंजूर यह फैसला 6जून 2012 से पहले जिन सेवाओं व पदों के विज्ञापन प्रकाशित हो चुके हैं, उन पर यह लागू नहीं होगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में पहले से मिल रही छूट जारी रहेगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सेवाओं में भर्ती (आयुसीमा) (दसवां) संशोधन नियमावली 2012 जारी कर दी गई है। विदित हो अभी तक सरकारी नौकरियोंके लिए प्रतियोगी परीक्षा में बैठने की अधिक तम उम्र 35 साल थी।बारह साल पहले सरकार ने यह उम्र सीमा 32 से बढ़ाकर 35 साल की थी। असल में विभिन्न वर्गो के छात्र समूह द्वारा परीक्षा में बैठने अधिकतम उम्र 40 साल करने की मांग पिछली सरकार से ही कर रहे थे।इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे 40 साल तक उम्र के अभ्यर्थीउप्र राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा राज्य न्यायिक सेवा पीसीएस जे, राज्य अवर अधीनस्थ परीक्षा, प्रान्तीय चिकित्सा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा आयोगउच्च शिक्षा आयोग, समूह ग व समूह घ के अलावा सचिवालय सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं। असल में विभिन्न वर्गो के छात्र समूह द्वारा परीक्षा में बैठने अधिकतम उम्र 40 साल करने की मांग पिछली सरकार से ही कर रहेथे। नई सरकार इन सेवाओं में भर्ती पर ढाई माह पहले लगी रोक कोजल्द हटाने की तैयारी में है। कैबिनेट बाई सर्कु लेशन लिए इस निर्णय केबाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी।
Posted via Blogaway
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary