मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012
टीचर भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति खे में!चं
टीचर भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति खतरे में!चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके सिकरी ने राज्य सरकार से 5 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भिवानी के कमल शर्मा ने याचिका में आरोप लगाया है कि इन सभी की नियुक्ति केवल राजनीतिककारणों से हुई है योग्यता व नियमों के तहत नहीं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा, राव दान सिंह व सभी सदस्यों को प्रतिवादी बनाते हुए मांग की गईहै कि हाईकोर्ट इन सभी सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना को रद करे व नियमों के अनुसार इन संवैधानिक पीठ पर नियुक्ति करने के आदेश जारी करे। याचिका के अनुसार बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति मुख्यमंत्री के बनाए गए कालोजियम ने की है, जिसमें सीएम की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी व कुरुक्षेत्र विश्र्वविद्यालय के वीसी डीएस संधू, व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव थे। कालोजियम ने उन नामों की सिफारिश की जिसको मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया था।इसके लिए न तो किसी के नाम मांगेगए और न ही किसी अन्य नाम पर विचार किया गया। सरकार ने आवेदननहीं मांगा व नियुक्ति में पूर्ण पीठ के दिशा निर्देश की कहीं पालना नहीं की। याचिका के मुताबिक बोर्ड के चेयरमैन नंद लाल पूनिया मुख्यमंत्री के रिश्तेदार हैं और वह हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं। दूसरे सदस्य टीपी बोस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के टीचर रह चुके हंै और सांघी गांव के पास के रहने वाले हंै। इससे पहले वह भी हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के सदस्य रह चुके हैं। सदस्य जगदीश प्रसाद मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह के भाई हैं। अन्य सदस्य भी राजनेता के खास लोग हैं। बोर्ड सदस्यों के खिलाफ एकअन्य याचिका अभी हाईकोर्ट में
Posted via Blogaway
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary