शुक्रवार, 30 जून 2023

SYALLABUS OF 4TH CLASS JULY 2023

July 2023

Swami Vivekananda

ENG-410, 413

ENG410 Students can write 5-10 simple sentences on given topics/ 

pictures using vocabulary learnt and with appropriate sentence

structure/s

ENG413 Students can use nouns, adjectives (comparative and 

ending with -ing), conjunctions, prepositions, prefix and suffix, 

tenses and linkers such as first, next etc. to indicate connections 

between words and sentences in speech and in writing 
SKILL PASSBOOK
 Uses suffixes '-less' and '-ful' to
form new words
Uses adverbs of manner ending
with '- ly'
Writes short sentences for
placards on a given/familiar topic 
 जुलाई, 2023

बारहमास

HIN 406

विद्यार्थी कक्षा 4 के स्तर की विभिन्न प्रकार की रचनाओं (कहानी / कविता / नाटक / निबन्ध) को उपयुक्त उतार-चढ़ाव, शुद्धता एवं उचित प्रवाह के साथ पढ़ सकते हैं। (पाठ्यपुस्तक एवं पुस्तकालय की पुस्तकों से)

HIN 408

विद्यार्थी कक्षा 4 के स्तर के पाठ को पढ़कर उसमें से मुख्य जानकारी निकाल सकते हैं और उसे अपने शब्दों में बता सकते है।

20

HIN 410

विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की रचनाओं

(कहानी / कविता / नाटक / निबन्ध) पर आधारित प्रश्नों के जवाब 4-5 वाक्यों में लिखित में दे सकते हैं।

HIN 412

विद्यार्थी संदर्भ में संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, वचन, क्रिया, विशेषण, काल, उपसर्ग, प्रत्यय, अनुस्वार, अनुनासिक व मुहावरों का अर्थ समझ सकते हैं और वाक्य / पाठ में इनकी पहचान करके बता सकते हैं। 
SKILL PASSBOOK
 कविता का भाव समझना ।
कविता में आए नए शब्दों का शुद्ध
उच्चारण करना।
दिए गए शब्दों से वाक्य निर्माण
करना ।
स्थानीय त्योहारों को मनाने के विषय
में अपने अनुभव बताना। 
 जुलाई, 2023
पाठ-5
मन बहलाते मेले
पाठ-6
टेसू राजा अड़े खड़े
EVS407
EVS418
EVS413
EVS405
EVS406
EVS408 
 405 दैनिक जीवन के विभिन्न कौशलयुक्त कार्यों खेती, भवन
निर्माण, कला/शिल्प आदि का वर्णन करते हैं तथा पूर्वजों
से मिली विरासत एवं प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका की
व्याख्या करते हैं।
406 दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं, जैसे- भोजन, जल, वस्त्र
के उत्पादन तथा उनकी उपलब्धता, स्रोत से घर तक
पहुँचने की प्रक्रिया का वर्णन करते हैं। उदाहरण के लिए
फसल का खेत से मंडी और फिर घर तक पहुंचना,
स्थानीय स्रोत से लेकर जल का घरों व पास-पड़ोस तक
पहुँचना और उसका शुद्धिकरण होना।
407 अतीत और वर्तमान की वस्तुओं तथा गतिविधियों में अंतर
करते हैं उदाहरण के लिए परिवहन, मुद्रा, आवास, पदार्थ,
उपकरण खेती और भवन निर्माण के कौशल आदि ।
408 पशु-पक्षियों, पेड़ पौधों, वस्तुओं, अनुपयोगी वस्तुओं को
उनके अवलोकन योग्य लक्षणों (स्वरूप, कान, बाल, चोंच,
दांत, तत्वों / सतह की प्रकृति) मूल प्रवृतियों ( पालतू,
जंगली, फल / सब्जी / दालें / मसाले और उनका सुरक्षित
काल), उपयोग (खाने योग्य, औषधीय, सजावट कोई अन्य,
पुन: उपयोग), गुण (गंध, स्वाद, पसंद आदि के आधार पर
समूहों में बाँटते हैं। 
313 स्थानीय, भीतर और बाहर खेले जाने वाले खेलों के नियम तथा सामूहिक कार्यों का अवलोकन करते हैं। 
 जुलाई, पाठ-5 पहाड़े और बँटवारे MAT
406 विद्यार्थी 15 तक के पहाड़ों का प्रयोग करते हुए तीन अंकीय संख्याओं को दो अंकीय संख्या गुणा कर सकते हैं तथा तीन अंकीय संख्या को एक एंकीय संख्या से भाग कर सकते हैं। 
विद्यार्थी गुणा व भाग के प्रयोग द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का हल कर सकते हैं। 
SKILL passbook
 15 तक पहाड़े बनाने की समझ ।
3 अंकीय संख्याओं को एक व दो अंकीय
संख्याओं से गुणा करना।
2 अंकीय संख्याओं को एक व दो अंकीय
संख्याओं से गुणा करना ।
विभिन्न विधियों (मानक विधि एवम् लैटिस
विधि) से गुणा करना 
NIRMAL SINGH
GPS LENDER KEEMA
HAVE A NICE DAY!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary