गुरुवार, 17 जनवरी 2013

thumb impression janch

सहायक निदेशक और अतिरिक्त निदेशक परगिरी जांच की गाजबलवान शर्मा, भिवानीराज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) जांच में व्यापक अनियमितताएं मिल रही हैं। किसी ने अंगूठे की जगह अंगुली का निशान लगा दिया तो किसी ने अंगूठे को ही घुमा दिया। जिनकी ड्यूटी लगी थी वे अनुपस्थित रहे।इस मामले में शिक्षा विभाग के एक सहायक निदेशक व अतिरिक्त निदेशक को निलंबित कर दिया गया है।हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार लगभग 8419 जेबीटी अध्यापकों के रिकार्ड की जांच के आदेश दिए थे। जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ीमिल रही है। सूत्र बताते हैं कि स्टेट जांच मामले में प्रदेश के 12 जिलों के उम्मीदवारों की जांचहो चुकी है और तेरहवें जिले फतेहाबाद की जांच चल रही है। अब तक लगभग 3800 उम्मीदवारों ने अपने अंगूठे के निशान शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर दिए हैं। जांचअधिकारी शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए गए रिकार्ड व लिए जा रहे अंगूठे के निशान को जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। शिक्षा बोर्ड के रिकार्ड से ओएमआर शीट, आवेदन फार्म व अन्य रिकार्ड की जांच के दौरान पाया गया है कि 20 फीसदी गड़बड़ी पाई जा रही है। क्योंकि किसी उम्मीदवार ने आवेदन फार्म पर अंगूठे की जगह उंगली का निशान लगाया हुआ है तो किसी ने अंगूठा लगाकर घुमा दिया। किसी ने अंगूठेपर इतनी स्याही लगा दी कि अंगूठे की रेखाओं के निशान ही नहीं बने। जांच के दौरान तैनात किए गए दो बड़े अधिकारी अतिरिक्त निदेशक आरपी यादव व सहायक निदेशक रमेश कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित रह रहे थे। इन दोनों अधिकारियों को सरकार ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि पतायह भी चला है कि अतिरिक्त निदेशक आरपी यादव मेडिकल अवकाश पर थे। शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अभय यादव ने बताया कि दोनों अधिकारी डय़ूटी से अनुपस्थित थे। इस वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।अब तक इन जिलों की जांच हो चुकी : 1. अंबाला, 2. भिवानी, 3. फरीदाबाद,4. गुड़गांव, 5. हिसार 6. जींद, 7. झज्जर, 8. महेन्द्रगढ़, 9. पंचकुला, 10. रोहतक, 11. रेवाड़ी व12 सोनीपत जिले के उम्मीदवारों के अंगूठों की जांच हो चुकी है। फतेहाबाद जिले के उम्मीदवारों की जांच जारी है।

Published with Blogger-droid v2.0.4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary