शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

प्रमोशन के दो माह बाद मिली मिडिल हेडमास्टरों को पावर कक्षा 1 से 8 तक के सभी कार्यों की देखरेख करेंग

Ab Schools ko 2 Tier karne ki Tayari - प्रमोशन के दो माह बाद
मिली मिडिल हेडमास्टरों को पावर
कक्षा 1 से 8 तक के सभी कार्यों की देखरेख करेंगे मिडिल
हेडमास्टर
भास्कर न्यूज त्न जुलाना
पिछले दो माह से पावर का इंतजार कर रहे मिडिल
हेडमास्टरों को आखिरकार शिक्षा विभाग ने पावर सौंप दी है।
विभाग के अनुसार हाईस्कूल के हेडमास्टर की भांति मिडिल
कक्षा 1 से लेक र 8 तक के सभी कामकाजों की देखरेख करेंगे और
स्कूल में व्यवस्था बनाए रखेंगे।
इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह मलिक ने
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर संबंधित मिडिल
हेडमास्टर को अवगत कराने के लिए कहा है।
पदोन्नति दी थी, पावर का था इंतजार
बता दें कि शिक्षा विभाग ने दो माह पहले प्रदेश भर के पांच
हजार से अधिक अध्यापकों को पदोन्नति देकर मिडिल हेडमास्टर
बनाया था। इस दौरान विभाग द्वारा पदोन्नति हुए मिडिल
हेडमास्टर को किसी प्रकार की कोई पावर नहीं दी थी।
इसको लेकर हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने मौलिक
शिक्षा निदेशक से मिलकर कई बार समस्या के समाधान की मांग
की थी। अब विभाग ने मिडिल स्कूल में तमाम व्यवस्थाओं
को संभालने की जिम्मेदारी मिडिल हेडमास्टर को दे दी है।
विभाग के इस फैसले पर मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने खुशी जताई है। Head ko mili suki chaudhar
Na to DD Power, Na hi category B
Classes 1-8 In charge, C.Leave, Staff Statement,
School Information & Dak, Property, MDM, Time
Table, school management, 3 Period Teaching
work, Dress, SSA WORK & Grant
-DEEO JIND Letter jaari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary