मंगलवार, 23 जुलाई 2013

Htet 2013 pass students

प्रदेश में आयोजित हुई पीआरटी एचटेट परीक्षा में सामान्य वर्ग में
6073, एससी वर्ग में 1498, बीसी वर्ग में 3368 व विकलांग श्रेणी में
312 ने परीक्षा पास कर जेबीटी अध्यापक बनने
की योग्यता हासिल कर ली।
लेवल एक पीआरटी में 27634 पुरुषों में से 2100 पुरुष, जबकि 41771
महिलाओं में से 3973 महिलाओं ने परीक्षा पास की। प्रदेश में हुई
एचटेट परीक्षा में पीआरटी परीक्षा में एससी वर्ग में 8841 पुरुषों ने
परीक्षा दी, जिसमें से 1261 आवेदक पास हुए, जबकि 9828
महिलाओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 1190 महिलाएं पास हुईं।
बीसी वर्ग ए में 6928 पुरुषों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 516 पुरुष
उत्तीर्ण हुए, जबकि 10320 महिलाओं में से 782 महिलाएं उत्तीर्ण
हुईं।
इसी तरह से बीसी वर्ग बी में 5392 पुरुषों में से 388 व 9120
महिलाओं में से कुल 682 महिलाएं पास हुईं। इस तरह से एससी वर्ग में
कुल 1498, बीसी ए वर्ग में 1298 व बीसी बी वर्ग में 1070 आवेदक
ही पास हुए हैं। 26 जून को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई एचटेट
परीक्षा के लेवल-1 पीआरटी में कुल 50419 आरक्षित वर्ग ने
अप्लाई किया था। जिनमें 4819 आवेदकों ने एचटेट
की परीक्षा पास की। जिनमें 21161 पुरुष व 29268 महिलाओं ने
परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 2165 पुरुषों व 2654 महिलाओं ने
हरियाणा पात्रता परीक्षा पास की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary