शनिवार, 2 मार्च 2013

एचटेट परीक्षा 27-28 अप्रैल को

एचटेट परीक्षा 27-28 अप्रैल को

एचटेट परीक्षा 27-28 अप्रैल को
Updated on: 7:02 am
Links to this post

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)
की तिथि तय कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा के
लिए 27 व 28 अप्रैल की तिथि पर अंतिम मुहर
लगा दी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए बनाए
गए शेड्यूल के मुताबिक 27 अप्रैल को सुबह
11:00 से 12:30 बजे तक जेबीटी व दोपहर
2:30 से 4:00 बजे तक मास्टर (टीजीटी)
की परीक्षा होगी। इसके अलावा 28 अप्रैल
को 11:00 से 12:30 बजे तक लेक्चरर
(पीजीटी) की परीक्षा होगी। इस बार
परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे, यह
तिथि अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary