शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

चंडीगढ़। यूटी प्रशासन के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के शिक्षकों के वेतन में दस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

चंडीगढ़। यूटी प्रशासन के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के शिक्षकों के वेतन में दस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। शुक्रवार को शिक्षा सचिव वीके सिंह की ओर से वेतनमें बढ़ोतरी संबंधी आदेश जारी किए गए।एसएसए शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी7 सितंबर से की गई है। इसके तहत टीजीटी शिक्षकों का वेतन अब 20, 900 रुपये प्रतिमाह की जगह 30, 400 रुपयेहोगा, जबकि जेबीटी शिक्षकों का वेतन अब 16, 600 से बढ़ाकर 26, 900 रुपये करदिया गया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से 500 से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे।डेमोक्रेटिक आर्गेनाइजेशन ऑफ एसएसएटीचर्स के अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा और एसएसए टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद राणा ने एसएसए शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया है। ध्यान रहे कि दो माह पहले ही प्रशासनने सरकारी स्कूलों में कांट्रेक्ट पर कार्य कर रहे शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी की थी।

Published with Blogger-droid v2.0.4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary