Dalip Bishnoiसूत्रों के अनुसार -2011 में नियुक्त STET पास जेबीटी अध्यापको के थम्ब इम्प्रेसन जाँच मामले पर आज हुई महत्वपूर्णसुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने जाँच के लिए अंतिम बार पर्याप्त समय देते हुए आगामी तारीख 12 अगस्त 2013 निर्धारित की है। इस तय समय सीमा में जाँच पूरी करने के बारे में शपथ पत्र भी लिया गयाहै। उच्च न्यायालय को ये बताया गया हैं कि जाँच में दोषी पाए जाने वाले अध्यापको के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया जायेगा और सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा।
Published with Blogger-droid v2.0.4

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary