गुरुवार, 8 नवंबर 2012

HPSC फिर दिखाया कारनामा स्क्रीनिंग परीक्षा में फेल उम्मीदवारों को अंतिमचयन सूची में पास

HPSC फिर दिखाया कारनामा स्क्रीनिंग परीक्षा में फेल उम्मीदवारों को अंतिमचयन सूची में पासजींद : हरियाणा लोक सेवा आयोग नेफिर से अनोखा कारनामा कर दिखायाहै। आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा में फेल उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में पास कर नौकरी परोस दी है। यह कारनामा राजनीति शास्त्र के लेक्चरार की भर्ती में किया गया है। इस विषय छह उन उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया गया है, जो स्क्रीनिंग परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे। इससे एक बार फिरआयोग की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए हैं। हरियाणा लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2009 में4/2009 के तहत राजनीति शास्त्र के विषय के लिए स्कूल कैडर लेक्चरार भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। यह भर्ती एससी बैकलॉग कैटेगरी के तहत होनी थी, जिसके लिए 42 पद विज्ञापित हुए थे। इसके लिए आयोग द्वारा 27 मार्च 2011 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया था। स्क्रीनिंग टेस्ट में पदों का गुणा उम्मीदवार यानी 126 को पास करना था, लेकिन आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट में 132 उम्मीदवारों को पास किया। इन्हीं उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेकर फिर अंतिम चयन होना था। गत 31 अक्टूबर 2012 को आयोग द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की गई, लेकिन 42 चयनितउम्मीदवारों में से छह उम्मीदवार ऐसे हैं, जो स्क्रीनिंग में फेल घोषित किए गए थे। आखिर इन्होंने अंतिम चयनसूची में बाजी कैसे मारी, यह समझसे परे है। इससे पहले भी आयोग द्वारा की गई स्कूल कैडर लेक्चरार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं। उस वक्त भी स्क्रीनिंग में फेल उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया गया है, लेकिन आयोग की ओर से सार्वजनिक तौर पर सफाई भी दी गई थी कि साक्षात्कार विज्ञापित पदों के तीन गुणा उम्मीदवारों का लेना होता। स्क्रीनिंग में पास उम्मीदवारों में सभी साक्षात्कार के लिए नहीं पहुंचे और तीन गुणा उम्मीदवार पूरे करने के लिए स्क्रीनिंग में फेल कुछ उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए कॉल कर लियागया। साक्षात्कार में पास होने पर उनका अंतिम चयन सूची में सिलेक्शन हो गया, लेकिन इस केस में यह दलील भी लागू नहीं होती है, क्योंकि एचपीएससी पहले ही तीन गुणा से ज्यादा उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग मेंपास किए हुए है। स्क्रीनिंग मेंपास 126 उम्मीदवार होने थे जबकिपहले ही 132 उम्मीदवारों को पासकिया हुआ है। इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों का कट ऑफ 53 अंक है तो महिला का 28 अंक रखा गया है, लेकिन स्क्रीनिंग में फेल इन छहउम्मीदवारों के लिए बाद में कट ऑफ अंक की शर्त घटा दी गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary