मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

Re: Fwd: Satishlecturer - All India Education News, Haryana Education News, Exam. Results

On Oct 23, 2012 6:26 PM, "Nirmal Singh" <nirmalsngh921@gmail.com> wrote:
---------- Forwarded message ----------
From: "HINDI.FREENOKRINEWS.COM" <satishlecturer2@gmail.com>
Date: Oct 23, 2012 11:44 AM
Subject: Satishlecturer - All India Education News, Haryana Education News, Exam. Results
To: <nirmalsngh921@gmail.com>

Satishlecturer - All India Education News, Haryana Education News, Exam. Results


राष्ट्रस्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना पर रोक

Posted: 22 Oct 2012 10:54 PM PDT

नागपुर. राष्ट्रस्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना पर उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने रोक लगा दी है।न्यायमूर्ति भूषण गवई और न्यायमूर्ति एस.पी. देशमुख की संयुक्तपीठ ने सोमवार को यह रोक लगाने के साथ इस याचिका पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्य वैद्यकीय शिक्षा विभाग व अन्य को नोटिस जारी किया है।अदालत ने यह नोटिस वैद्यकीय पाठच्यक्रमों के प्रवेश के लिए सरकार

RNT मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 50 सीटें

Posted: 22 Oct 2012 10:52 PM PDT

उदयपुर.आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आगामी सत्र से यूजी में 50 सीटें बढ़ने की संभावना है। जनसंख्या अनुपात में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार आगामी सत्र से देशभर में मेडिकल की 6 हजार सीटें बढ़ाने जा रही है।आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भी 50 सीटें बढ़ने की संभावना है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.के. कौशिक ने बताया कि कॉलेज की ओर से यूजी में 50 सीटें बढ़ाने का आवेदन किया हुआ है।मेडिकल कौंसिल ऑफ

प्रधानाध्यापक परीक्षा उत्तर कुंजी भी विवादों में!

Posted: 22 Oct 2012 10:49 PM PDT

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी विवादों में घिरती नजर आ रही है। अब अभ्यर्थी आयोग द्वारा डिलीट किए गए प्रश्नों पर सवाल खड़े करते हुए स्वतंत्र रूप से जांच कराकर संशोधित उत्तर कुंजी की डिमांड कर रहे हैं।आयोग ने 9 अक्टूबर को आंसर-की जारी कर 15 अक्टूबर तक आपत्तियां मांगी थीं। अभ्यर्थियों ने इस आंसर-की में कुछ सही

नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक!

Posted: 22 Oct 2012 10:47 PM PDT

जोधपुर.तृतीय श्रेणी (प्रथम लेवल) में चयनित जिले के नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक लग गया है। इससे जोधपुर जिले के 1079 चयनित शिक्षकों के अरमानों पर पानी फिर गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने शासन सचिव एवं आयुक्त ने कलेक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ को हाल ही में एक आदेश भेजा है।इसमें तृतीय श्रेणी (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय) सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 प्रथम स्तर

पीएमटी काउंसलिंग करने वाले सदस्यों को नोटिस

Posted: 22 Oct 2012 05:25 AM PDT

शिमला.  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अदालती आदेशों की अवहेलना करने पर पीएमटी की काउंसलिंग करने वाले सदस्यों के विरुद्ध आपराधिक अवमानना का मामला चलाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ और न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ ने शिवाली चौधरी द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान ये आदेश जारी किए हैं।याचिकाकर्ता के मुताबिक काउंसलिंग कमेटी ने प्रार्थियों को

अब 12वीं के नंबरों से तय होगा इंजीनियरिंग का रैंक

Posted: 22 Oct 2012 05:24 AM PDT

हिसार। इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट्स को अब बोर्ड एग्जाम में भी अच्छी परफॉरमेंस दिखानी होगी। सीबीएसई ने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के साथ साथ 12वीं कक्षा के मॉक्र्स को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर ही आल इंडिया रैंक निर्धारित की जाएगी। वहीं एआई ट्रिपल ई और आईआईटी के एग्जाम को भी अलग अलग कर दिया गया है। इससे स्टूडेंट्स
You are subscribed to email updates from HINDI.FREENOKRINEWS.COM
To stop receiving these emails, you may unsubscribe now.
Email delivery powered by Google
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary