शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012
जेबीटी शिक्षक नूंह से चंडीगढ़ के लिए करेंगे पैदल ...
जेबीटी शिक्षक नूंह से चंडीगढ़ के लिए करेंगे पैदल मार्चआठ वर्षो से मेवात से बाहर तबादले की मांग को लेकर संघर्षरत शिक्षकों को एक बार फिर प्रदेश सरकार ने झटका दे दिया है। मेवात में लगे शिक्षकों को सिर्फ परस्पर तबादले का ही लाभ दिया गया है। इससे नाराज शिक्षकों नेआंदोलन का बिगुल बजाते हुए 26 अक्टूबर को नूंह से मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ तक पैदल यात्रा करके सरकार को जगाने का निर्णय लिया है। मेवातमें प्रदेश के अन्य जिलों के 1250 से अधिक जेबीटी शिक्षक लगेहुए हैं। यह शिक्षक अपने गृह जिलों में तबादला करने की मांग को लेकर आठ वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में घोषित अंतर जिला तबादला नीति में मेवात में कार्यरत शिक्षकों को केवल परस्पर तबादले कराने के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके विरोध में जेबीटी शिक्षक 26 अक्टूबर को नूंह से चंडीगढ़ के लिए पैदल यात्रा करेंगे। हरियाणा अनुसूचित जातिराजकीय अध्यापक संघ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विजय बालन, अमृत यादव, दलीप व राजेश चौहान ने बताया कि यह पैदल मार्च प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले होगा
nirmal singh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary