सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

सामान्य सामान्य वर्ग के गणित शिक्षकों की भी होगी पदोन्नति


सामान्य सामान्य वर्ग के गणित

शिक्षकों की भी होगी पदोन्नति

प्रश्न: मुख्यमंत्री महोदय, वर्ष 2003 में

नियमित हुए सामान्य वर्ग के गणित

अध्यापकों को लंबे समय से पदोन्नत

नहीं किया गया है, जबकि अन्य विषय के

शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिल चुका है।

महोदय मैं

आपसे जानना चाहता हूं कि सामान्य वर्ग के

गणित अध्यापकों को पदोन्नति कब तक

मिलेगी?

-रमेश कुमार, म.न.- 1253, सेक्टर- 19,

हुडा, कैथल

उत्तर: निदेशक, मौलिक शिक्षा, हरियाणा ने

अवगत करवाया है कि 31 दिसम्बर, 1999

तक के सामान्य वर्ग के नियमित रूप से

नियुक्त जेबीटी/सीएंडवी को गणित अध्यापक

के पद पर पदोन्नत किया गया है। भविष्य में

पदोन्नति कोटे में सामान्य वर्ग के रिक्त पद

उपलब्ध होने पर गणित

अध्यापकों की पदोन्नति पर विचार

किया जाएगा।

प्रश्न: मुख्यमंत्री महोदय, आपने पिछले वर्ष

जुलाई में राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत

अतिथि प्राध्यापकों के वेतनमान में

बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद न

तो वेतनमान बढ़ाया गया, न ही इस संबंध में

शिक्षा विभाग की ओर से कोई

सूचना जारी की गई। हम आपसे जानना चाहते

हैं कि महाविद्यालय में कार्यरत ग

ेस्ट टीचरों के वेतनमान में बढ़ोतरी कब तक

की जाएगी?

-राज सिंह चौधरी, म.न.- 4576, अर्बन

इस्टेट, जींद

उत्तर: राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत

अतिथि प्राध्यापकों के वेतनमान में 25

प्रतिशत की बढ़ोतरी के संबंध में प्रशासनिक

स्वीकृति उच्चरत शिक्षा विभाग में पहुंच

चुकी है, और आवश्यक औपचारिकताएं

पूरी होने के बाद ही अतिथि प्राध्यापकों के

वेतनमान में बढ़ोतरी हो जाएगी। वर्ग के गणित शिक्षकों की भी होगी पदोन्नति 

nirmal singh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not paste abuse summary