सोमवार, 1 अक्टूबर 2012
केयू के फरमान से आवेदक असमंजस म
��ेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से 30 सितंबर को जारी होने वाली मेरिट सूची जारी होनी थी। अचानक 30 सितंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक नया आदेश जारी हुआ। आदेश यह था कि आवेदकों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।इंदू का कहना है कि 30 सितंबर को तीसरी मेरिट सूची जारी होनी थी, लेकिन नहीं हुई और ऊपर से यह आदेश जारी हो गया। अब उसे यह नहीं पता है कि क्या उसे भी फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा? वह पहले एक बार रजिस्ट्रेशन के रूप में एक हजार रुपये भर चुकी है।आदेश आने के बाद वह सुबह से कई जानकारों के पास फोनभी कर चुकी है, लेकिन किसी को भी इस बारे में स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। इंदू का कहना है कि अब पता नहीं, तीसरी मेरिट सूची जारी होगी भी या नहीं। 1000 और ६२५ रुपये फीस विश्वविद्यालय के इस नए फरमान से सिर्फ इंदू हीनहीं, बल्कि वे सभी आवेदक असमंजस में हैं, जो रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने सामान्य वर्ग के लिए एक हजार और पिछड़ा व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 625 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की है�
Posted via Blogaway
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary