शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं से स्कूलों के खेल कैलेंडर में बदलाव
रियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने
शिक्षा बोर्ड की प्रथम सेमेस्टर
की परीक्षाओं के मद्देनजर वर्ष 2012-13
के पहले से जारी खेल कैलेंडर में बदलाव
किया है। इस संबंध में
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व
जिला मौलिक
शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक सूचना भेज
दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के
महानिदेशक ए श्रीनिवास ने
बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार
एथलेटिक्स, सॉफ्टबाल स्केटिंग की खेल
प्रतियोगिताएं 12 से 15 अक्टूबर तक
रोहतक में, वालीबाल (14 से 19 वर्ष आयु
वर्ग की लड़कियां), नेटबाल व फुटबाल
की प्रतियोगिताएं 12 से 15 अक्टूबर तक
यमुनानगर में, जिम्नास्टिक डॉसबाल, लान
टेनिस, ताईक्वांगडो व
कबड्डी की प्रतियोगिताएं 12 से 15
अक्टूबर तक
अंबाला में होंगी। महानिदेशक के अनुसार
थ्रो बाल, खो-खो व क्रिकेट 20-20 के
मुकाबले 18 से 21 अक्टूबर तक पानीपत में,
बास्केटबाल, फुटबाल (14 से 19 वर्ष आयु
वर्ग की लडकियां), वालीबाल (14 से 19
वर्ष आयु वर्ग के लड़कों) की प्रतियोगिताएं
18 से 21 अक्टूबर तक करनाल में,
कबड्डी (14 से 19 वर्ष आयु वर्ग
की लड़कियां), एथलेटिक्स (14 से 19 वर्ष
आयु वर्ग की लड़कियां) की प्रतियोगिता 26
से 29 अक्टूबर तक कुरूक्षेत्र में होंगी।
लड़कियों की 14 से 19 आयु वर्ग की हॉकी,
17 से 19 आयु वर्ग की लड़के और
लड़कियों की साइक्लिंग व राइफल शूटिंग, 26
से 29 अक्टूबर तक शाहबाद में होगी
बुधवार, 26 सितंबर 2012
शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं से स्कूलों के खेल कैलेंडर म
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not paste abuse summary